हरियाणा के गन्नौर में बनेगी 500 एकड़ में फल मंडी, 20 लाख मीट्रिक टन की होगी क्षमता

सोनीपत | हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री जेपी दलाल इन दिनों यूरोपीय देशों के दौरे पर आए हुए हैं. किसानों की आमदनी बढ़ाने व कृषि क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं पैदा करने के उद्देश्य से कृषि मंत्री ने यहां नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों का यह दौरा बागवानी और कृषि क्षेत्र में नई-नई तकनीकी जानकारी के लिए अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.

sabji

अपने दौरे के दौरान मेरका मैड्रिड मंडी का अवलोकन करने पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि इस मार्केट का अधिकांश क्षेत्र सोनीपत के गन्नौर में बनाई जा रही फल मंडी जैसा है. बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा गन्नौर में 500 एकड़ से अधिक भूमि पर इस तरह की मार्केट विकसित की जा रही है. इस मार्केट की हर साल 20 लाख मीट्रिक टन फल व सब्जियों की क्षमता होगी.

मेरका मैड्रिड मंडी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल व डेलिगेशन का स्वागत करते हुए इंटरनेशनल ट्रेड रिलेशन मैंटेनिग की डायरेक्टर लोला रमन ने बताया कि साल 1982 में बनी इस मार्केट के कुशल प्रबंधन से चार हजार मिलियन यूरो हर साल की आमदनी हो रही है. इस मार्केट की आमदनी का मुख्य जरिया व्यापारियों से लिया जाने वाला किराया और एंट्री फीस है. इस दौरान कृषि मंत्री ने वहां के व्यापारियों व प्रबंधकों को हरियाणा आने का निमंत्रण भी दिया.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए कई योजनाओं को लागू किया है. हमारी सरकार ने एक नई पहल शुरू करते हुए बागवानी किसानों को जोखिम से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना चलाई है. इसके अलावा, राज्य सरकार निरंतर बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए फसल विविधीकरण को अपनाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!