भारत के इन खिलाड़ियों का T20 World Cup में रहा है शानदार प्रदर्शन, 5 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप के मैच

नई दिल्ली | T20 World Cup अब शुरू होने वाला है, इसमें महज 10 दिन का समय बाकी है. इस दौरान रोहित शर्मा भारत की टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे. वर्ल्ड कप के मुकाबले 16 अक्टूबर से शुरू होंगे, जो 13 नवंबर तक चलेंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है. भारत अपने पहले मुकाबले में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगा. यह T- 20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन है. भारत अब तक केवल एक बार ही T- 20 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत पाया है.

T20 World Cup 2021

T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया तैयार

वर्ल्ड कप 2022 को लेकर टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है. वर्ल्डकप से पहले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने सबसे अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 30 पारियों में 847 रन बनाए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर विराट कोहली है जो 19 पारियों में 845 रन बना चुके है. मौजूदा टीम की बात की जाए तो के.एल राहुल रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर है, उन्होंने वर्ल्ड कप की 5 पारियों में 194 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं.

यह खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप के मैच

हार्दिक पांड्या ने 5 पारियों में 85 रन बनाए और वह चौथे स्थान पर है. ऋषभ पंत तीन पारियों में 78 रन बना चुके हैं, 39 उनका सबसे बेस्ट स्कोर रहा है. 2007 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का दिनेश कार्तिक भी हिस्सा रहे थे, वह अब टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव चार पारियों में 42, जबकि आर अश्विन 4 पारियों में 33 रन बना चुके है. वहीं, ऑफ स्पिनर अश्विन ने वर्ल्ड कप में 26 विकेट भी हासिल किए हैं. अबकी बार टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल है, जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप का अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं खेला है इसमें दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल है.

भारतीय टीम अब तक T20 वर्ल्ड कप में 38 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से उन्हें 23 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है जबकि 13 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2014 में बांग्लादेश में हुए वर्ल्ड कप में भारत रनरप रहा था, उसे फाइनल में श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!