सोनीपत में बड़ा हादसा, ऑटो को ओवरटेक करते समय पहले खंभे और फिर पेड़ से टकराई रोड़वेज बस

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत ज़िले में एक रोड़वेज बस के दुर्घनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है. यहां गोहाना के पास सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. गांव कटवाल के पास हुई इस सड़क दुघर्टना में चालक- परिचालक समेत करीब 10 लोगों को चोटें आई हैं. घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए गोहाना के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है.

Accident New

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

मिली जानकारी अनुसार आज सुबह गोहाना बस स्टैंड से रोड़वेज बस खरखौदा के लिए निकली थी. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. जैसे ही बस कटवाल गांव पहुंची तो वहां सड़क पर खड़े एक ऑटो को ओवरटेक करने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर ने बस को नियंत्रित करने के भरपूर प्रयास किए लेकिन ब्रेक नहीं लगे और बस पहले सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा कर फिर पेड़ से जा टकराई.

कई यात्रियों को आई चोट

इस सड़क हादसे में चालक व परिचालक सहित करीब 10 यात्रियों को चोटें आई हैं. हालांकि किसी भी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई है. जिन सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं उनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल गोहाना में दाखिल कराया गया है. वहीं, अचानक बस के दुर्घनाग्रस्त होने पर वहां आसपास से लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और बस में सवार घायल व्यक्तियों को बाहर निकाला गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आटो को ओवरटेक करते समय संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ है. घायल सवारियों में किसी की हालत गंभीर नहीं है. मौके पर दूसरी बस मंगाकर बाकी यात्रियों को उनके प्रस्थान स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!