हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के निर्माण की प्रक्रिया हुई तेज, सिविल वर्क के लिए 175 करोड़ का टेंडर

सोनीपत । कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के साथ पलवल से सोनीपत के बीच बनने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के निर्माण का कार्य अब तेजी पकड़ रहा है. बता दें कि हरियाणा रेल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रथम चरण के प्रायोरिटी सेक्शन के सिविल वर्क के लिए 175 करोड़ रूपये का टेंडर लगाया गया है.

haryana map

सिविल वर्क के लिए लगाया गया 175 करोड रुपए का टेंडर 

पहले चरण के प्रायरिटी सेक्शन में कोरिडोर पर प्रस्तावित मानेसर स्टेशन से लेकर मौजूदा पातली रेलवे स्टेशन तक मिट्टी भरत, स्टेशन, बिल्डिंग, पुल निर्माण, रिटेनिंग वॉल आदि के निर्माण के लिए टेंडर लगाया गया है. बता दें कि 19 जनवरी 2022 को इस टेंडर की बिड खोली जाएगी. वही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस खंड पर ब्रॉड गेज की रेलवे लाइन बिछाने व अन्य निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. वही टेंडर लेने वाली एजेंसी को 15 महीने में ही यह काम पूरा करना होगा.

गुरुग्राम के बाद झज्जर जिले के 18 गांव की जमीन अधिग्रहण करने के लिए अंतिम अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है. इसके लिए तैयारियां चल रही है. बहादुरगढ़ के एसडीएम की ओर से अंतिम अधिसूचना का मसौदा तैयार कर रेलवे मंत्रालय को भेजा गया है.

1 सप्ताह के अंदर जमीन अधिग्रहण के फाइल नोटिफिकेशन यानि 20 ई के प्रकाशित होने की उम्मीद है. वही सोनीपत- पलवल रेल कॉरिडोर की लाइन को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 व दिल्ली रोहतक रेल लाइन को क्रॉस करने के लिए एचआरआईडीसी की ओर से एलिवेटेड  ट्रैक बनाया जाएगा. वहीं इसी एलिवेटेड ट्रैक पर दिल्ली रोहतक रेल लाइन के ऊपर ही नया आसौदे को लेकर रेलवे का प्रस्ताव भी अभी विचार में है. एनएच 9 के पास बनने वाली इस जंक्शन के कारण केएमपी के एंट्री एग्जिट व एनएच 9 के डिजाइन में भी फेरबदल किया जाएगा. इसके लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और एचआरआईडीसी के अधिकारियों के साथ इस फेरबदल को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!