एशिया क्रिकेट काउंसिल: ACC ने की एशिया कप 2023 की घोषणा, यहाँ देखे पूरा शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क | एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है. एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने बुधवार को आगामी टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. ACC के मुताबिक, टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरु कर दिया जाएगा जबकि उसके फाइनल होने की डेट 17 सितंबर है.

Asia Cup Cricket

ACC ने यह भी बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे और 2 सितंबर में भारत की पाकिस्तान से भिड़ंत होगी. बता दें कि यह मैच कैंडी में आयोजित होगा. वैसे भारत की कोलंबो में 10 सितंबर को भी सुपर चरण में पाकिस्तान से टक्कर होगी.

जय शाह ने किया ट्वीट

BCCI सचिव और ACC प्रमुख जय शाह ने ट्विटर पर लिखा है कि मुझे बहु- प्रतीक्षित पुरुष वनडे एशिया तपा के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो एकता और एकजुटता का प्रतीक है जो विभिन्न देशों को एक साथ बांधता है! आइए, क्रिकेट की उत्कृष्टता का जश्न मनाने में हमारे साथ शामिल हों. गौरतलब है कि एशिया कप में 6 टीमें उतरेंगी. भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच मुल्तान में होगा, जिसमें पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा. पाकिस्तान की टीम लाहौर में तीन मैच खेलेगी. 31 अगस्त को जबकि अफगानिस्तान 3 सितंबर को अपना अभियान शुरू करेगा.

भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप A में शामिल

भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप A में हैं जबकि अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप B में हैं. ACC अध्यक्ष ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि पहले दौर के बाद पाकिस्तान A1 और भारत A2 टीमें बनी रहेंगी, भले ही उनकी स्थिति कुछ भी हो. यदि इन दोनों टीमों में से कोई भी क्वालिफाई नहीं करता है तो नेपाल उनकी जगह लेगा. इसी तरह ग्रुप बी में श्रीलंकाई टीम B1 और बांग्लादेश B2 टीम होगी. अगर इनमें से कोई भी टीम सुपर फोर में नहीं पहुंचती है तो अफगानिस्तान उनकी जगह ले लेगा.

मैच में लेंगी 6 टीम हिस्सा

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जहां सुपर- 4 चरण राउंड- रॉबिन होगा. वहां दो ग्रुपों को तीन- तीन टीमों के हिसाब से बांटा जाएगा. इसके बाद, दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी, जहां से टॉप 2 टीमों को फाइनल का टिकट मिलेगा. बता दें कि एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को होगा.

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

राउंड 1

  • 30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
  • 31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
  • 2 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी
  • 3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
  • 4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी
  • 5 सितंबर, नेपाल बनाम अफगानिस्तान, लाहौर

राउंड 2 सुपर 4

  • 6 सितंबर – ए1 बनाम बी2, लाहौर
  • 9 सितंबर, बी1 बनाम बी2 कैंडी
  • 10 सितंबर ए1 बनाम ए2 कैंडी
  • 12 सितंबर ए2 बनाम बी1 दांबुला
  • 14 सितंबर ए1 बनाम बी1 दांबुला
  • 15 सितंबर ए2 बनाम बी2 दांबुला
  • 17 सितंबर – फाइनल मुकाबला

पाकिस्तान की टीम होगी A1

आपको बता दें कि सुपर 4 राउंड में पहले राउंड में जो भी स्थिति हो लेकिन पाकिस्तान की टीम A1 होगी. भारत A2 होगी लेकिन अगर दोनों में से कोई भी क्वालिफाई नहीं कर पाता है तो नेपाल वहां जगह बना लेगा. श्रीलंका बी1 होगा, बांग्लादेश बी2 होगा लेकिन अगर दोनों में से कोई भी सफल नहीं हुआ तो एएफजी वहां पर कब्जा कर लेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!