World Test Championship में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया, भारत ने लगाई दो स्थान की छलांग

स्पोर्ट्स डेस्क | World Test Championship में ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दो दिन के अंदर हरा दिया. वहीं, दूसरी ओर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच बेहद आसानी से 188 रन से जीत लिया, जिसके बाद भारतीय टीम को इन दो नतीजों के बाद जबरदस्त फायदा मिला है और टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में आ गई है. अगर भारत अपनी यह पोजिशन बरकरार रखता है तो ऐसे में टीम का फाइनल खेलना पक्का हो जाएगा.

Asia Cup India Team

पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ अंक
1 ऑस्ट्रेलिया 13 9 1 3 120
2 भारत 13 7 4 2 87
3 सा. अफ्रीका 11 6 5 0 72
4 श्रीलंका 10 5 4 1 64
5 इंग्लैंड 21 9 8 4 112
6 पाकिस्तान 11 4 5 2 56

चौथे नंबर पर थी टीम इंडिया

बता दें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम चौथे स्थान पर थी. तब ऑस्ट्रेलिया पहले, साउथ अफ्रीका दूसरे और श्रीलंका टीम तीसरे नंबर पर थी. ऐसे में देखा जाए तो भारत और इन्हीं 3 टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने की रेस चल रही है.

भारत को अभी खेलने हैं पांच और मुकाबले

पॉइंट्स टेबल में भारत भले ही नंबर-2 पर पहुंच गया है लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए अभी टीम को अगले पांच मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जिसमें भारतीय टीम को इन पांच मुकाबलों में से एक बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. वहीं, चार टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगें.

ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना लगभग तय

ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 है, जिसमें उसके पास 76% से ज्यादा पॉइंट्स हो गए हैं. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया अपने बचे मैच जीत जाती है तो उसका फाइनल खेलना लगभग पक्का है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!