FIFA World Cup: फ्रांस या अर्जेंटीना किसके हाथ लगेगा वर्ल्ड कप? फाइनल से पहले मोरक्को को पड़ी एक और मार

स्पोर्ट्स डेस्क | FIFA World Cup 2022  का फाइनल आज फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच देखने को मिलेगी. हर किसी को क्रिकेट वर्ल्ड कप की तरह फीफा वर्ल्ड कप का इंतजार होता है. अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. वहीं, हाल ही में तीसरे स्थान के मुकाबले को क्रोएशिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराया. इस जीत के साथ ही क्रोएशिया टूर्नामेंट में तीसरे और मोरक्को चौथे स्थान पर रहा.

FIFA World Cup

फ्रांस और अर्जेंटीना में होगा फाइनल 

फ्रांस की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और आज वह अपना खिताब बचाने उतरेगा. वहीं, बात अर्जेंटीना की करें तो इसके पास 36 साल बाद टूर्नामेंट जीतने का मौका होगा. अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का आखिरी मौका है. मेसी और उनकी टीम के सामने आज इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए युवा किलियन एम्बाप्पे को रोकने की बड़ी चुनौती होगी.

तीसरे स्थान के मुकाबले का हाल

बता दें मैच के शुरुआती 9 मिनट में ही दो गोल हो गए. 7वें मिनट में क्रोएशिया के ग्वार्दियोल ने हेडर से गोल किया. उनके इस बेहतरीन गोल से टीम ने मुकाबले में 1-0 से बढ़त बना ली. इस गोल को इवान पेरिसिच ने असिस्ट किया था. हालांकि, यह बढ़त ज्यादा समय तक नहीं रही. मोरक्को के अशरफ दारी ने 9वें मिनट में गोल कर मुकाबले को 1-1 से बराबर कर दिया. उन्होंने भी यह गोल हेडर से ही किया.

लुका मोड्रिच का आखिरी वर्ल्ड कप मैच

आपको बता दें क्रोएशिया के 37 साल के दिग्गज खिलाड़ी लुका मोड्रिच का यह फीफा वर्ल्ड कप में आखिरी मुकाबला था. मोड्रिच की कप्तानी में टीम ने लगातार दूसरे साल सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!