ICC World Cup 2023: प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा भारत, यहाँ समझे सेमी फाइनल में पहुंचने का पूरा गणित

स्पोर्ट्स डेस्क | कल भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप (Oneday World Cup 2023) का मुकाबला खेला गया था. इसमें भारतीय टीम ने अपने जीत के सिलसिले को जारी रखा. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 8 बार टकरा चुकी है, हर बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को शिकस्त दी है. अब पाकिस्तान की टीम को हराने के बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम बनी हुई है, तीसरे और चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम है.

World Cup Cricket Match

तीन मैच जीतते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी भारतीय टीम

अबकी बार वनडे वर्ल्ड कप (Oneday World Cup 2023) में जिस प्रकार भारत की टीम खेल दिखा रही है, इसको देखकर लग रहा है कि सेमीफाइनल में भारतीय टीम काफी आसानी से पहुंच जाएगी. भारतीय टीम ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मुकाबले में टीम ने जीत हासिल की है. अभी भारत के 9 में से 6 मैच बाकी है, अगर भारतीय टीम इनमें से 4 मैच भी जीत लेती है, तो सेमीफाइनल में भारत की जगह पक्की हो जाएगी. यदि भारतीय टीम तीन मैच जीतती है, तो भी लगभग सेमीफाइनल में भारत का पहुंचना तकरीबन 90% पक्का माना जा रहा है.

इन टीमों के साथ है भारत के अगले मुकाबले

टीम इंडिया को अपने अगले मुकाबले बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमों के साथ खेलने हैं. भारत के मुकाबले इन तीनों टीमों की परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में थोड़ी कमजोर ही देखने को मिली है, इन सब के बावजूद भी टीम इंडिया इनको बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेने वाली. भारत का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा. वैसे, भारतीय टीम ने कल पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!