कल से शुरू होगी आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज, इन सवालों का जवाब तलाश रही टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्क | एशिया कप से पहले आयरलैंड सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है. आने वाले तीन मैंचो में युवा टीम इंडिया के प्रदर्शन पर टीम मैनेजमेंट के साथ- साथ सिलेक्टर्स की भी नजरे रहने वाली है. इन युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की वजह से कई सवालों के जवाब भी मिल सकते हैं. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट भी होना है. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों ही टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं.

Asia Cup India Team

लंबे समय बाद जसप्रीत बुमराह करेंगे वापसी

सिलेक्टर्स की तरफ से बुमराह और कृष्णा की फिटनेस और फॉर्म को परखा जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) पिछले 10 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए दिखाई देंगे. आयरलैंड में बुमराह की लीडरशिप क्वालिटी की भी परीक्षा होने वाली है क्योंकि वह पहली बार किसी बाईलेटरल सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्हें इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच के दौरान कप्तान बनाया गया था.

टीम इंडिया को तलाशने होंगे इन सवालों के जवाब

एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन होना है, उस हिसाब से आयरलैंड का यह दौरा काफी अहम होने वाला है. 3 मैचों की इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और सिलेक्टर्स दोनों को ही कई सवालों के जवाब मिलने वाले हैं. ऋषभ पंत और केएल राहुल के फिट न होने की स्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा, यह देखना होगा. श्रेयस अय्यर भी टीम से बाहर चल रहे हैं, उनके फिट ना होने पर नंबर 4 पर कौन बड़ा बल्लेबाज बल्लेबाजी करता हुआ दिखाई देगा. इस प्रकार के कई सवालों के जवाब टीम इंडिया को तलाशने है.

वेस्टइंडीज दौरे पर भी यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल को आराम दिया गया है. ऐसे में जायसवाल के साथ आपको उप कप्तान ऋतुराज गायकवाड ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इस साल होने वाले आईपीएल में दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी. ऐसे में टीम को इन दोनों से काफी उम्मीदें रहने वाली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!