कोहली ने 6 मैचों में बनाए 700 से भी ज्यादा रन, 9 फरवरी से शुरू हो रही है 4 मैचों की टेस्ट सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क | टीम इंडिया साल 2023 की सबसे बड़ी चुनौती के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की Test सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. भारतीय टीम वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियन के फाइनल मुकाबले में तभी पहुंच पाएगी, जब वह ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में मात दे देगी. यह टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है. सीरीज से पहले कोहली ने फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने छह मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 700 से ज्यादा रन बनाए.

virat kohli

6 मैचों में बनाए 700 से ज्यादा रन

रणजी टीम मिजोरम से खेल रहे तरुवर कोहली ने मौजूदा सीजन में छह मैचों की 10 पारियों में 75 की औसत से 746 रन बनाए. यह टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन रहे. इस दौरान उन्होंने डबल सेंचुरी भी बनाई. इसके साथ इस तेज गेंदबाज ने 18 की औसत से 24 विकेट भी हासिल किए.

पंजाब किंग्स इलेवन का हिस्सा रहे 34 साल के तरुवर कोहली का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी बेहतरीन है. वह 55 मैचों की 97 पारियों में 54 की औसत से 4,573 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. उनका नाबाद 307 रनों का बेस्ट स्कोर रहा है. इस तेज गेंदबाज ने 74 विकेट भी हासिल किए हैं. 52 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!