ODI World Cup 2023: क्या बिना सेमीफाइनल मुकाबला खेले ही ऑस्ट्रेलिया हो जाएगा वर्ल्डकप से बाहर, पढ़ें पूरी खबर

स्पोर्ट्स डेस्क, ODI World Cup 2023 | वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.

Cricket Match

बता दें कि वह बिना सेमीफाइनल खेले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. आईसीसी की तरफ से सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है.

क्या बिना मैच खेल ही सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी ऑस्ट्रेलिया

मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन बारिश होने की संभावना बन रही है. अगर बारिश की वजह से दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नहीं हो पता है, तो नियमों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और साउथ अफ्रीका बिना मुकाबला खेले ही सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी. वर्ल्ड कप 2023 के नियमों की बात की जाए, तो पूरा मैच होने के लिए दोनों ही टीमों का कम से कम 20 ओवर मैच खेलना जरूरी है. यदि बारिश की वजह से मैच रद्द होता है, तो दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया से ऊपर है. इसी वजह से वह सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी.

दूसरे सेमीफाइनल पर है बारिश का साया

लीग चरण में भारत अपने सभी 9 मैच जीत कर टॉप पर बना हुआ है जबकि दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. कल बारिश होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है, दिन भर बादल छाए रहेंगे. अगर बारिश होती है, तो मुकाबला रिजर्व डे के दिन होगा. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका इससे पहले दो बार सेमीफाइनल में आमने- सामने हो चुके हैं. सन 1999 के बीच खेला गया मुकाबला टाई रहा था परंतु लीग राउंड में जीत की वजह से कंगारू टीम को फाइनल में जगह मिल गई थी. अब ऐसा ही साउथ अफ्रीका के साथ भी हो सकता है, अगर मुकाबला रद्द होता है तो साउथ अफ्रीका फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!