Flight Booking Charges: फ्लाइट टिकट में शामिल होते हैं कई तरह के चार्ज, यहाँ जानिये डिटेल

नई दिल्ली, Flight Booking Charges | आप लोग अक्सर Flight में सफर करते होंगे, इसके लिए आपने पेमेंट भी वन गो में की होगी. क्या आपने कभी सोचा है कि फ्लाइट की एक सीट के बदले में दिए जाने वाले पैसे आखिर कहां खर्च होते हैं और उनमें किस तरह के चार्ज शामिल होते हैं. शायद ही आपने इस बात पर कभी भी गौर किया होगा. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं चार्ज के बारे में जानकारी देंगे. दरअसल फ्लाइट टिकट में कई तरह के चार्ज जुड़े हुए होते हैं. इन सबको मिलाकर ही टिकट के बदले एक तय रकम यात्री से ली जाती है.

FLIGHT AIR INDIA

फ्लाइट टिकट में यें खर्चे होते हैं शामिल  

एयरलाइन का चार्ज

डीजीसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हर एयरलाइन बेस फेयर, एयरलाइन फ्यूल चार्ज, कन्वीनियंस चार्ज, कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट्स फीस आदि चार्ज वसूलती है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी का चार्ज

फ्लाइट टिकट के किराए में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का चार्ज भी शामिल होता है. AAI आपसे पैसेंजर सर्विस फीस भी वसूलता है.

सर्विस टैक्स लेती है सरकार

आप जो फ्लाइट टिकट बुक करते हैं, उसमें सरकार की भी हिस्सेदारी होती है. बता दे कि सरकार आप के टिकट में सर्विस टैक्स लेती है. टिकट का फाइनल प्राइस तय करने में काफी सारे चार्जेस ऐड होते हैं.

एयरपोर्ट ऑपरेटर का शुल्क

जब भी आप कोई फ्लाइट टिकट बुक करवाते हैं तो एयरलाइन और एएआई के साथ में एयरपोर्ट ऑपरेट भी शुल्क लेता है. इसी शुल्क में एयरपोर्ट डेवलपमेंट फीस और यूजर डेवलपमेंट फीस भी शामिल होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!