हरियाणा में आज और कल चलेगी शीत लहर, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया जारी

हिसार | हरियाणा में शीत लहर का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते दिन से राज्य में घना कोहरा भी छाया रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने नया पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. प्रदेश में आने वाले 2 दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है.

Sardi Cold Weather 1

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के हिसार केंद्र द्वारा 19 जनवरी तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके मुताबिक अब 15 व 16 जनवरी को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम गति से उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि 19 जनवरी तक हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील तथा खुश्क बना रहेगा.

हरियाणा मैं बीते दिन से सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहा है. राज्य में आने वाले 2 दिनों में ठंड और बढ़ने वाली हैं. मौसम विभाग की माने तो 15 व 16 जनवरी को राज्य में शीत लहर चलने वाली हैं. इसके बाद 17 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा में बदलाव हो जाएगा. जिसके चलते उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व व पूर्वी हो जाने से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में 17 से 19 जनवरी के दौरान बादलवाई छाए रहने की संभावना है.

हरियाणा में अब चलेगी शीत लहर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में आने वाले दिनों में ठंड के बढ़ने के साथ शीतलहर चलने वाली है. जिसके फलस्वरूप अब राज्य में ठंड में भारी इजाफा होने वाला है. जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान में ऐसी संभावना भी है कि आने वाले 4 दिनों में मौसम खुश्क बना रहने के साथ परिवर्तनशील भी होगा. 17 जनवरी के बाद आसमान में बादलवाई छाए रहने की आशंका है.

गेंहू की फसल के लिए ठंड होगी बेहतर

मौसम विभाग की माने तो फसलो के लिए ठंड काफी लाभकारी होने वाली हैं. बीते दिनों से राज्य में ठंड में इजाफा हो रहा है. जिसका सीधा लाभ गेहूं की फसल को होगा. ठंड बढ़ने से गेहूं की पैदावार काफी अच्छी हो सकती है. एक प्रकार से ठंड गेहूं के लिए वरदान साबित हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!