Haryana Weather Update: हरियाणा में इस दिन तक होती रहेगी रिमझिम बारिश, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | राज्य में मंगलवार से बारिश का शुरू हुआ सिलसिला अब खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को पूरे दिन बारिश देखने को मिली. सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश शाम तक इसी तरह से होती रही. बीच में कभी तेज तो कभी हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार को पूरे दिन जलभराव की स्थिति बनी रही.

Barish Weather

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि पंजाब के ऊपर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से बंगाल की खाड़ी से नमी वाली मानसूनी हवाओं के आने के प्रभाव से हरियाणा राज्य में पिछले तीन दिनों में 21 सितम्बर से 23 सितम्बर के दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. दक्षिण पश्चिम मानसून के 30 जून के प्रवेश से लेकर 23 सितम्बर के दौरान हरियाणा राज्य में 381.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (423.2 मिलीमीटर) से 10% कम दर्ज हुई है. हरियाणा के 10 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हुई. 12 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है.

सब से कम बारिश वाले जिले अम्बाला, यमुनानगर, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकुला, रोहतक, भिवानी, चरखीदादरी, नूंह, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिलों में दर्ज की गई है.

मौसम का नया पूर्वानुमान

बंगाल की तरफ से नमी वाली हवाओं तथा पंजाब के ऊपर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से राज्य में अगले दो दिनों में 25 सितम्बर तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी जिलों (पंचकुला,अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल) में कहीं कहीं हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, दक्षिण व पश्चिमी जिलों में दक्षिण क्षेत्र के जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल , फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी) में कहीं कहीं बुंदाबांदी व हल्की बारिश की संभावना है. 26 सितम्बर से 28 सितंबर तक हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है.

प्रदेश में वर्षा के साथ साथ तेज हवा भी चल रही है. इससे धान की फसल को नुकसान होगा.प्रदेश में सबसे अधिक करनाल में 140.8 एमएम और सबसे कम फतेहाबाद में 11 एमएम वर्षा हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!