हरियाणा में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि, रात का ठंड का होने लगा अहसास

चंडीगढ़ | दो दिन से लगातार बारिश और ओलावृष्टि से हरियाणा में एक बार फिर ठंड लौट आई है. अप्रैल में रात का न्यूनतम तापमान जनवरी जैसा हो गया है. फतेहाबाद की रात प्रदेश में सबसे सर्द रही. यहां का तापमान 12.2 रिकॉर्ड किया गया. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आज मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है, यह भी संभावना जताई है कि 3 अप्रैल के बाद से राज्य में फिर से बारिश होने की संभावना है.

weather barish 1

पारा सामान्य से 2.6 डिग्री गिरा

हरियाणा में मौसम में आए बदलाव से तापमान में सामान्य से 2.6 डिग्री की गिरावट आई है. फतेहाबाद के बाद कैथल की रातें सबसे सर्द रहीं. यहां न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद पंचकूला का 13.1, करनाल का 13.3, मेवात का 13.7, हिसार का 14.2 और झज्जर का 14.2 न्यूनतम पारा रिकॉर्ड किया गया.

6 अप्रैल के बाद चढ़ेगा पारा

चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में 3 से 4 अप्रैल के बीच इन दो दिनों में बारिश के आसार हैं. दो दिन की बारिश से तापमान में गिरावट आएगी. इसका असर 6 अप्रैल तक रहेगा. इसके बाद, अधिकतम और न्यूनतम पारा में बढ़ोतरी होगी. अप्रैल के तीसरे सप्ताह की शुरुआत में लोगों को गर्मी का अहसास होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.

24 घंटे में हुई बारिश

हरियाणा के रोहतक में 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश हुई. यहां 19.2 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा, अंबाला में 3.4 मिमी, फरीदाबाद में 2.5 और 2.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. पंचकूला, जगदीशपुर (सोनीपत) और यमुनानगर में 0.5- 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने नोटिस जारी किया है कि 48 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम बदल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!