Weather in Haryana: हरियाणा में आज और कल बरसेंगे बादल, 17 जून के बाद मानसून होगा कमजोर

चंडीगढ़ । हरियाणा में आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विज्ञानियों ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 15 व 16 जून को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 3.8 मिमी. बारिश हुई है. 1 जून से 14 जून तक प्रदेश में 33.7 मिमी. बारिश हो चुकी है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि 17 जून के बाद मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने वाली है क्योंकि हवा का रुख बदलने वाला है. पश्चिमी हवाओं का प्रभाव होने से नमी कम होगी और मानसून की सक्रियता कुछ दिनों के लिए कम हो जाएगी.

barish

आपको बता दें कि 15 जून से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे प्रदेश में 2 दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि 5 से 7 दिन तक मानसून कमजोर पड़ सकता है . इसके बाद बंगाल की खाड़ी की ओर से आने वाली नमी भरी हवाओं के बाद ही मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ जाएगी.

इस बार हरियाणा में मानसून रविवार को तय समय से 14 दिन पहले ही पहुंच गया है. पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर समेत उत्तर हरियाणा के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है. अगले 24 घंटे के दौरान मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा. 20 साल में ऐसा अवसर दूसरी बार आया है जब मानसून ने 13 जून को दस्तक दी है. इससे पहले वर्ष 2008 में ऐसा हुआ था,तब प्रदेश में सामान्य से 14% अधिक बारिश हुई थी.

मानसून ने इस बार उतरी यूपी, उत्तराखंड से होते हुए हरियाणा में एंट्री की है. इस बार मानसून का फ्लो पैटर्न तेजी से स्टेब्लिश हो गया है. केरल में 3 जून को प्रवेश करने के बाद हरियाणा तक पहुंचने में महज 10 दिनों का समय लिया है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि जल्दी आने के कारण मानसून का स्पैल लंबा चलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!