Haryana Weather Update: अगले 3 घंटों में हरियाणा के इन जिलों में जबरदस्त मानसूनी बारिश की संभावना, बढ़ी मानसून की सक्रियता

हिसार | हरियाणा राज्य में मॉनसून आने में देरी जरूर हुई लेकिन अब लग रहा है कि मॉनसून दुरुस्त तरीके से आया है. प्रदेश के भीतर बीते दिन से मानसून की सक्रियता तेजी से बढ़ी है. जिसके बाद राज्य के कई जिलों और इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश भी हुई है. कृषि मौसम विज्ञान विभाग कुछ ही देर पहले अगले कुछ घंटों में राज्य के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है.

BARISH

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से मानसूनी हवाएं तेजी से दिल्ली एनसीआर और दक्षिणी हरियाणा की ओर सक्रिय हो रहे हैं. जिससे राज्य के दक्षिणी जिलों में अगले 3 घंटों में मानसूनी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने इस बात की भी जानकारी दी है कि आज देर रात और कल दिन में पश्चिमी हरियाणा के कई जिलों में जबरदस्त मानसूनी बारिश होगी.

तमाम मौसम वैज्ञानिकों का भी कहना है कि हरियाणा राज्य के अगले एक हफ्ते तक जबरदस्त तरीके से मॉनसून सक्रिय रहेगा. आज से राज्य के भीतर हो रही मानसून बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और वही कृषि और किसानों के लिए बड़ी राहत की बारिश है. बता दें कि हरियाणा में मानसून का आगमन बीते वर्षों के मुकाबले देरी से पहुंचा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!