हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन बाद गर्मी से मिलेगी राहत

चंडीगढ़ | हरियाणा में इन दिनों चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग बेहाल हैं, इसकी वजह नौतपा है. नौतपा 25 मई से शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 मई से 2 जून तक नौतपा रहने वाला है लेकिन 28 मई तक बारिश की गतिविधियों के कारण तापमान में गिरावट आने वाली है. इसके बाद, एक बार फिर पारा चढ़ने वाला है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई जा रही है कि नौतपा से ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

Garmi 3

तापमान में आएगी गिरावट

26 मई से दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं, जिससे तापमान में एक बार फिर गिरावट आने वाली है. 23 मई की रात को भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे 24 और 25 मई को तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 और 28 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने वाली हैं. तापमान में भी गिरावट आएगी.

पहले 9 दिनों में पड़ती है भीषण गर्मी

बता दें कि सूर्य जब चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो वह उस नक्षत्र को पूरी तरह से अपने प्रभाव में ले लेता है, ऐसे में पृथ्वी को चंद्रमा की शीतलता नहीं मिल पाती है. इसके कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है. सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहता है लेकिन गर्मी का उग्र रूप पहले 9 दिनों में अधिक होता है. इन नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है. इस बीच लू का प्रकोप जारी रहने से आंधी- तूफान की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में किसी भी तरह के शुभ कार्य करने की मनाही होती है.

सीएमओ ने दी ये सलाह

झज्जर के सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि ऐसे मौसम में जरूरत के मुताबिक ही घर से बाहर निकलें क्योंकि ज्यादा गर्मी के कारण शरीर पर गंभीर प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें त्वचा संबंधी व अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसे में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!