हरियाणा में फिर से सक्रिय होगा मानसून, इतने दिन तक चलेंगी बरसात की गतिविधियां

चंडीगढ़ | हरियाणा में बारिश की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में आज से हरियाणा के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही, येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिन के अंदर मानसून फिर से पूरे हरियाणा राज्य में सक्रिय होगा और भारी बरसात देखने को मिलेगी. मौजूदा समय में 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं.

BARISH HARYANA

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून टर्फ का पश्चिमी छोर अब उत्तर की ओर अपनी सामान्य स्थिति में पहुंच रहा है. जिसके कारण अगले कुछ दिनों में हरियाणा राज्य में मॉनसून गतिविधि बढ़ने की संभावना है. 17 जुलाई से राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. 20 जुलाई तक कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग ने आगे बताया कि मौजूदा समय में पंजाब के ऊपर भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. जिसके कारण हरियाणा के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे अरब सागर से नमी वाली हवाएं बढ़ेंगी और बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.

किसान भी चिंतित

आपको बता दें कि रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. अगर ऐसे ही बरसात होती रही तो स्थिति और ज्यादा भयावह हो सकती है क्योंकि अभी जो जिले बाढ़ ग्रस्त हैं वह उभरे नहीं है. वहां पर अभी जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है ऐसे में काफी नुकसान भी हो सकता है. इसलिए लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आने वाले दिनों में बारिश ना ही हो. साथ ही, किसान भी चिंतित है क्योंकि फसलों को भी नुकसान हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!