भारत में जल्द दौड़ेगी मिनी वंदे भारत ट्रेन, जानिए कितनी होगी स्पीड और डिब्बे; पूरी डिटेल यहाँ

नई दिल्ली | वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे का गौरव है. इस ट्रेन को भारत की प्रीमियम ट्रेन में शामिल किया जाता है. यह शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज चलती है. यहां तक कि राजधानी एक्सप्रेस से भी तेज चलती है. अब वंदे भारत एक्सप्रेस में अहम बदलाव होने जा रहा है. अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 कोच होते थे. आने वाले दिनों में आप 8 कोच की वंदे भारत ट्रेन भी देख सकेंगे. इसे मिनी वंदे भारत ट्रेन कहा गया है. रेलवे बोर्ड ने 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के निर्माण के लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) को ऑर्डर भी दे दिया है.

Vande Bharat Train

सुविधाओं के लिए नई उड़ान है वंदे भारत ट्रेन

अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि ये वंदे भारत ट्रेन देश के मध्यम वर्ग की सुविधाओं के लिए एक नई उड़ान है. भारतीय रेलवे दिल्ली- चंडीगढ़, चेन्नई- तिरुनेलवेली, लखनऊ- प्रयागराज और ग्वालियर- भोपाल समेत कई रूटों पर ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है.

यातायात के लिए क्यों पड़ी मिनी ट्रेन की जरूरत

अभी तक वंदे भारत ट्रेन की कोच संरचना 16 कोच है. इनमें से दो कोच ड्राइवर कैब के रूप में हैं. यानी ये इंजन कोच हैं. दो कोच एक्जीक्यूटिव चेयर कार के हैं. बाकी कोच एसी चेयर कार के हैं. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन कुछ रूटों पर फुल चल रही है लेकिन कुछ रूटों पर यात्रियों की संख्या कम है. इसलिए अब ऐसी ही कुछ वंदे भारत ट्रेनें बनाने की योजना है, जिसमें कम डिब्बे होंगे. कम कोच होने के कारण ट्रेन कम यात्रियों में भी भरी हुई दिखेगी. हाल ही में, पीएम नरेंद्र मोदी ने जोधपुर से साबरमती के लिए मिनी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी.

जानिए कितनी स्पीड से चलेगी मिनी वंदे भारत ट्रेन

वर्तमान में वंदे भारत जोधपुर से साबरमती की औसत गति लगभग 80 किमी प्रति घंटा है. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ट्रेन में 2 कोचों के बीच में वेस्टिब्यूल हैं. इससे शोर पर नियंत्रण रहेगा. पैंट्री से फू गेट ऐप की सुविधा भी होगी. ट्रेन का अगला भाग एयरोडायनामिक आकार में है जो तेज़ गति के लिए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!