हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से होगी मानसून की शुरुआत

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य में 22 जून के बाद से लगातार पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण मौसम खुश्क व गर्म रहा, जिससे दिन के तापमान के साथ साथ रात्रि तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान वातावरण में आद्रता की मात्रा भी अधिक दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिनांक 29/06/2022 को आने वाले दिनों के लिए पुर्वानुमान जारी किया है.

BARISH HARYANA

राजस्थान के ऊपर एक साईक्लनिक सरकुलेशन बनने की वजह से और हवाओं में बदलाव होने के कारण पश्चिमी से पूर्वी होने से वातावरण में नमी की अधिकता से मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है. इस दौरान बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आगे बढ़ने की संभावना को देखते हुए हरियाणा राज्य में 29 जून रात्रि को बारिश की गतिविधियों शुरू हो जाने की पूरी संभावना है. इससे राज्य में 30 जून से 2 जुलाई के बीच हवाओं व गरज चमक के साथ ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है.

यानी कि अब हरियाणावासियों को भीषण गर्मी से फिर से राहत मिलने की पूरी संभावना है.वहीं तापमान में भी कमी आएगी और मौसम आने वाले दिनों में सुहावना देखने को मिलेगा. वहीं, किसानों का कहना है कि अब बारिश की जरूरत है, क्योंकि खेतों में धान की बुवाई का काम चल रहा है. धान बोने के लिए पानी की जरूरत होती है। अगर अभी बारिश हुई तो इससे किसानों को काफी फायदा होगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!