हरियाणा के लोग अगस्त महीने भारी बारिश के लिए रहे अलर्ट, मॉनसून तोड़ सकता है कई सालों का रिकॉर्ड

हिसार | हरियाणा राज्य इस साल मॉनसून की बारिश से पानी-पानी हो गया है. पूरे जुलाई महीने प्रदेश के भीतर मॉनसून में जबरदस्त रूप से अपनी सक्रियता दर्ज करवाई और रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान रिपोर्ट में अगस्त महीने में प्रदेश के मौसम को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.

Barish Image

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने गहरे कम दबाब का क्षेत्र व मॉनसून टर्फ सामान्य स्थिति में बने रहने के कारण इन मौसमी सिस्टमों से मॉनसून की सक्रियता हरियाणा राज्य में पूरे अगस्त महीने बनी रहने की संभावना है. आईएमडी ने सोमवार को कहा कि मानसून के उत्तरार्द्ध में अगस्त-सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. वहीं आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने अगस्त के लिए जारी अनुमान में बताया कि इस महीने में भी मानसून के सामान्य रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने हरियाणा में 5 अगस्त तक तेज बारिश के साथ तूफान आने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश ओर भी गंभीर रूप ले सकती है. मौसम विभाग ने मेवात, पलवल, फरीदाबाद, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और रोहतक में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हरियाणा के भीतर पूरे अगस्त माह में जबरदस्त बारिश देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि जुलाई महीने मैं भी प्रदेश के भीतर रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई थी.

आफत बनती मानसूनी बारिश

जून और जुलाई के शुरुआती दिनों में भीषण गर्मी का सामना कर रहे प्रदेश के लोगों को मानसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार था. 12 जुलाई के बाद प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ी और समय-समय पर बारिश होना शुरू हुई. मानसून के इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई लेकिन अब यही बारिश प्रदेश के लोगों के लिए परेशानियों का कारण बन रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव की समस्याएं सामने आ रही है. लोगों के दुकानों, घरों में पानी घुस गया तो कहीं सड़के और गलियां जलमग्न हो गई. इस साल प्रदेश के भीतर बारिश के कारण बच्चों समेत कई लोगों के मृत्यु की खबर भी सामने आई है और वही दूसरी ओर हमेशा की तरह प्रशासन की तमाम तैयारियों पर अभी तक तो पानी फिरता नजर आ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!