हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में 2 दिन झमाझम बारिश के आसार, यहाँ पढ़े आगे कैसा रहेगा मौसम

नारनौल, Weather News | रविवार को हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज हुई है जबकि रात को केन्द्रीय के साथ पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी. राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र समुद्र तल से 7.6 कि.मी. की उंचाई तक फैले संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय हैं.

Barish Weather Monsoon

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी अरब सागर में सक्रिय अतिनिम्न दाब क्षेत्र के दुर्बल होने की संभावना बनी हुई है. मानसून टर्फ डिप्रेशन के केन्द्र से लेकर जोधपुर- शिवपुरी और सीधी- जमशेदपुर- दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है. वहीं डिप्रेशन से लेकर दक्षिणी राजस्थान तक अन्य टर्फ लाइन गुजर रही है.

वहीं मध्य पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ भी अवस्थित है ,जो सोमवार सुबह तक भारत के उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय हो जाएगा. जिसकी वजह से अरब सागर की नमी युक्त हवाओं और साथ ही बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी वाली हवाओं की वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों हरियाणा, दिल्ली- एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.

मौसम विभाग का कहना है कि 15 व 16 अगस्त के दौरान हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम और कुछेक जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. हरियाणा के उत्तरी जिलों पर इस सिस्टम का खासा प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा 18 से 20 अगस्त के दौरान हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. उसके बाद 20 अगस्त से एक बार फिर मानसून बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!