अगले तीन घंटो में हरियाणा के इन जिलों में झमाझम बारिश, जाने जिलों के नाम

भिवानी । मौसम विभाग की तरफ से अभी-अभी अलर्ट जारी किया गया है.अगर आप किसी काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.मौसम विभाग के मुताबिक 2 से 3 घंटे के अंदर हरियाणा में मौसम बिगड़ सकता है.मौसम विभाग ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

barish

अगले कुछ घंटों में हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी में हल्की बारिश के साथ बिजली की गरज देखने को मिल सकती है.साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब तेज हवाएं चलेंगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि मौसम विभाग ने पहले पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव की वजह से मौसम बिगड़ने का अनुमान लगाया था.मौसम विभाग ने बताया था कि 22 जनवरी के बाद तेज हल्की बूंदाबांदी और तेज बर्फीली हवाएं चलने की संभावना रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!