हरियाणा में शुरू हुआ भीषण गर्मी का दौर, 41 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

चंडीगढ़ | हरियाणा समेत पंजाब दोनों राज्यों में पारा 41 डिग्री पर पहुंच गया है. भीषण गर्मी लोगों की हालत खराब कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में 17 अप्रैल तक तापमान में बढोत्तरी रहेगी और 18 से 20 अप्रैल के बीच बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Garmi 2

नूह में तापमान 41.6 डिग्री पहुंचा

हरियाणा के नूंह जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि फरीदाबाद में 41.3, जींद में 41.0 और हिसार में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमी मरुस्थलीय गर्म हवाएं क्षेत्र की ओर बहने लगी हैं. वहीं, प्रतिचक्र राजस्थान और गुजरात में भी पहुंच चुका है. इससे मौसम में गिरावट आने लगती है. 16 अप्रैल को कमजोर श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियों से प्रदेश के कई झटकों में झिलमिलाहट की संभावना है.

इससे तापमान में गिरावट नहीं आएगी लेकिन तापमान की तपिश लोगों को परेशान कर सकती है. 18 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जो 18 से 20 अप्रैल के दौरान राज्य की 50 से 70 प्रतिशत दिशाओं में हल्की बारिश के साथ 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ जाएगा.

पंजाब में 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी

पंजाब में 16 अप्रैल से 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश होने की भी संभावना है. पंजाब के तापमान में शुक्रवार को 1.1 डिग्री की कमी दर्ज की गई. शुक्रवार को फरीदकोट का तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस जबकि प्रति का तापमान 40.7, पटियाला का 39.1, बठिंडा का 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!