Haryana Weather: 3 अप्रैल तक राज्य में मौसम रहेगा शुष्क, तापमान में होगी बढ़ोतरी

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा के मौसम में अब आने वाले 4 दिनों तक बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम में बदलाव की वजह से कई जिलों में बरसात की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तरी हरियाणा के 5 जिलों पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और करनाल में गरज के साथ बारिश की संभावना और येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चलेंगी.

badal cloud

तापमान में होगी बढ़ोतरी

कृषि मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि 3 अप्रैल तक राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा, लेकिन बीच- बीच में हल्के बादल छाये रहेंगे. 4 अप्रैल को मौसम में बदलाव संभव है. तापमान में आने वाले दिनों में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, राहत की बात यह है कि चार दिनों तक गर्मी का एहसास ज्यादा नहीं होगा.

ओले गिरने से किसानों की बढ़ी चिंताएं

बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं. विशेष गिरदावरी के तहत 11.23 लाख एकड़ फसल खराब होने की खबर है. इसके बाद, एक बार फिर मौसम खराब हो गया है. वहीं, किसानों की फसलें खेतों में बिछ गई हैं. इस बार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को अधिक नुकसान होने की आशंका है.

किस जिले में कितनी हुई बारिश

जिला बारिश
अंबाला 8.5
सोनीपत 8.0
पंचकुला 3.2
नूंह 1.6
पलवल 1.5
गुरूग्राम 1.4
फरीदाबाद 1.3
रेवाडी 1.3
कुरूक्षेत्र 0.5
रोहतक 0.1

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!