दिल्ली के बुजुर्गों की हुई मौज, सरकार ने फिर से शुरू कर दी 2500 रुपए की पेंशन

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में होने वाले आम चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों की पेंशन को फिर से शुरू कर दिया है. उन्होंने घोषणा की कि ऐसे बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 से 69 साल के बीच में है, उन्हें हर महीने ₹2000 और जो बुजुर्ग 70 से ऊपर की आयु के हैं, उन्हें ₹2500 हर महीने पेंशन के रूप राशि में दी जाएगी. केजरीवाल ने बताया कि इस योजना के तहत 80,000 नए बुजुर्गों को जोड़ा गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में येलो और रेड लाइन पर कई दिनों तक प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवाएं, यात्रा करने से पहले देखें एडवाइजरी

bugurg aadmi old man

दिल्ली में मिल रही है सबसे ज़्यादा पेंशन

राजधानी में अब 5.30 लाख का बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी. उन्होंने कहा कि देशभर में सबसे ज्यादा पेंशन बुजुर्गों को राजधानी में ही दी जा रही है. बीते 24 घंटों के दौरान 24,000 लोगों ने इसके लिए आवेदन किए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली में हमारी सरकार नहीं थी, उस समय बुजुर्गों को ₹1000 पेंशन दी जा रही थी. हमारी सरकार आने पर इस राशि को दोगुना कर दिया गया है. जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार है, वहां बुजुर्गों को कम पेंशन मिलती है.

केजरीवाल ने किया है श्रवण कुमार की तरह कार्य

हमारी सरकार बुजुर्गों को सबसे ज्यादा पेंशन राशि दे रही है. जब मै जेल में था उस समय इन लोगों ने बुजुर्गों की पेंशन को रोका था. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि जब से राजधानी में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी है, तब से वह श्रवण कुमार की तरह बुजुर्गों के हित में कार्य किया है. उन्हें तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ धामों की यात्रा भी करवाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit