शिक्षा विभाग की बड़ी पहल: शुरू की उड़ान योजना, इन कक्षा के विद्यार्थियों को होगा फायदा

नारनौल | कोरोना महामारी की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई में काफी बाधाएं आई. जिस वजह से उनके पढ़ाई का स्तर भी गिर गया. अब पढ़ाई के स्तर को बेहतर स्थिति में लाने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से एक पहल की गई है. बता दें कि इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान ने उड़ान योजना को शुरू किया है.

School

विद्यार्थियों के स्तर को सुधारने के लिए नई पहल

इस योजना के जरिए चौथी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 180 घंटे तक प्रत्येक विषय अनुसार( 2 घंटे रोज पढ़ने पर 180 घंटे व 1 घंटे रोज पढ़ने पर 90 घंटे ) पढ़ाया जाना अपेक्षित किया गया है, हालांकि इसका लक्ष्य 90 घंटे छुट्टियों से पहले रखा गया है. इसके बाद विद्यार्थियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगे. इस अभियान की समीक्षा के लिए प्रत्येक महीने एडीसी तथा एसडीएम रिव्यू मीटिंग भी करेंगे. शिक्षा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि प्री कोविड-19 की तुलना में सभी विषयों में 13% सीखने की हानि हुई है.

इन विषयों की लगाई जाएगी एक्स्ट्रा क्लास 

शिक्षा विभाग की तरफ से सर्वे किया गया, जिसमें पता लगा कि विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता कम हुई है. जिस वजह से इस योजना को तैयार करने की प्लानिंग शुरू की गई. इसके बाद शिक्षा विभाग ने उड़ान अभियान की प्लानिंग करना शुरू कर दिया. इस अभियान के जरिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम की तरफ से विद्यार्थियों के लिए वर्क बुक जारी की गई. वहीं शिक्षकों के लिए भी मूल्यांकन पुस्तके भी जारी की गई. इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अध्यापक विषय अनुसार जानकारी दे पाएंगे.

यह मॉड्यूल ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे. इस अभियान के तहत प्रतिदिन विषय के अनुसार 1 दिन में एक/दो घंटे तक अलग से उड़ान की पढ़ाई करवाई जाएगी, जिसमें दिनों को निर्धारित करने के बाद ही विषयों का चयन किया जाएगा. बता दें कि यह कार्यक्रम छुट्टियों के बाद भी जारी रहेगा. प्री समर में चौथी से आठवीं कक्षा के लिए अंग्रेजी,हिंदी,गणित व विज्ञान विषय की पढ़ाई करवाई जाएगी. गर्मियों के बाद अंग्रेजी, हिंदी, गणित,विज्ञान के अलावा सामाजिक विज्ञान विषय को भी शामिल किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!