केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा, खुशी से झूम उठेंगे कार-बाइक चलाने वाले

नई दिल्ली | केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की एक घोषणा से कार व बाइक चलाने वालों को बड़ी राहत पहुंचने वाली है. उन्होंने कहा है कि अगले दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी. केन्द्रीय सड़क मंत्री के इस बयान से निश्चित तौर पर बहुत से लोगों को राहत पहुंचने वाली है.

Vehicles

केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने कहा क‍ि प्रौद्योगिकी और हरित ईंधन में तेजी और प्रगति से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की लागत कम हो जाएगी. अगले दो साल में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बराबर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत हो जायेगी. उन्होंने कहा कि इससे आमजन को बड़ा फायदा होगा और यह देश के लिए क्रांतिकारी कदम साबित होगा.

प्रदुषण का स्तर होगा कम

नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय 2022-23 के लिए अनुदान की मांगों पर लोकसभा में जवाब देते हुए बताया कि प्रभावी स्वदेशी ईंधन को स्थानांतरित करने की जरूरत है, इलेक्‍ट्र‍िक ईंधन जल्द वास्तविकता बन जाएगा. उन्होंने कहा कि आज भारत ही नहीं बल्कि समूचा विश्व प्रदुषण की समस्या से जूझ रहा है. इस कदम से प्रदुषण के स्तर में भी कमी आएगी.

गडकरी ने किया यह आग्रह

इस मुहिम के तहत गडकरी ने सभी सांसदों से भी हाइड्रोजन टेक्‍न‍िक अपनाने का आग्रह क‍िया है. उन्‍होंने सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में सीवरेज के पानी को हरित हाइड्रोजन बनाने की पहल की है और कहा है क‍ि हाइड्रोजन जल्द सबसे सस्ता ईंधन विकल्प होगा.

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने बताया कि लिथियम-आयन बैटरी की कीमत में तेजी से कमी आ रही है. हम जिंक-आयन, एल्यूमीनियम-आयन, सोडियम-आयन बैटरी को व‍िकस‍ित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले दो साल में इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर व आटो- रिक्शा की कीमत पेट्रोल संचालित कार, स्कूटर व आटो-रिक्शा के बराबर होगी.

खर्च में होगा इतना अंतर

नितिन गडकरी ने बताया कि यदि आप आज पेट्रोल पर 100 रुपए खर्च कर रहे हैं तो इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने में यह लागत घटकर 10 रुपए आ जाएगी. उन्होंने बताया कि ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से चलने पर महज 1 रुपये प्रत‍ि क‍िमी से भी कम का खर्च आएगा, जबक‍ि पेट्रोल पर चलने वाली कार का खर्च 5-7 रुपये प्रत‍ि क‍िमी आता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!