हरियाणा में अब मोबाइल ऐप के माध्यम से मिलेंगे पेड़-पौधे, जानिए हरियाणा सरकार की नई योजना

चंडीगढ़  | मनोहर सरकार द्वारा हरियाणा के वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए लंबे समय से कई प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को पेड़ पौधे उगाने और उनका संरक्षण करने के लिए जागरूक और ऐसा करने वाले लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. कई तरह की योजनाएं भी सरकार द्वारा प्रदेश के भीतर चलाई जा रही है. अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बीते दिन हुए वन सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं.

haryana cm

हरियाणा प्रदेश के भीतर 25 जुलाई रविवार को 72वें राज्य स्तरीय वन सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेड़ पौधे और हरा-भरा वातावरण की अहमियत बताते हुए प्रदेश की जनता से अपील की कि वे अपने जीवन काल में कम से कम एक पेड़ लगाकर अपने आसपास हरियाली बनाए रखने का संकल्प लें. अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, पर्यावरण की सुरक्षा करना हमेशा से राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और पेड़ों के महत्व को समझते हुए हरियाणा को हरा-भरा बनाने के लिए कईं कदम उठाए गए हैं.

ई-पौधाशाला ऐप की हुई शुरुआत

वन सम्मेलन अवसर पर मुख्यमंत्री ने सरकारी नर्सरी से पौधों के मुफ्त वितरण के लिए एक नागरिक-केंद्रित मोबाइल एप्लिकेशन ई-पौधशाला लॉन्च की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए जल शक्ति अभियान के तहत पंचायतों को वितरित किए जाने वाले सभी पौधे और राज्य सरकार की पौधगिरी योजना के तहत बांटे जाने वाले पौधे, इस मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से वितरित किए जाएंगे.

आगे ई पौधशाला ऐप की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी नागरिक एवं सरकारी कार्यालय, वन विभाग की नर्सरी से इस ऐप के माध्यम से अपनी मांग रखकर पौधे प्राप्त कर सकते हैं. यह मोबाइल एप्लिकेशन एंड्रॉयड और आई-फोन दोनों के लिए उपलब्ध है. इसके माध्यम से निकटतम नर्सरी में अपनी पसंद के पौधों की उपलब्धता की जांच की जा सकती है और इस ऐप में नर्सरी में पहुंचने के लिए नेविगेशन की सुविधा भी है.

3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

राज्य स्तरीय वन सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात का यह मौसम पौधारोपण का सबसे अच्छा समय होता है. इसलिए इस बार 72वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर प्रदेश में 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि धरती की हरियाली सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा अवश्य बनें.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण बात कही. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी छात्रों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु बारहवीं के छात्रों को अंतिम मूल्यांकन में कम से कम 10 अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान करने की शिक्षा विभाग द्वारा संभावनाएं तलाशी जाएं. हरियाणा प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए मनोहर सरकार द्वारा उठाए जा रहे सभी कदम सराहनीय है क्योंकि पर्यावरण है तो हम हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!