रेलवे में 91 हजार पदों पर नहीं होगी बहाली, सरकार करेगी छंटनी

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की ओर से एक अहम जानकारी सामने आ रही है. सरकार ने भारतीय रेल में गैर संरक्षा श्रेणी के 91,629 पदों को गैर कानूनी बताते हुए समाप्त कर दिया है और कहा है कि इन पदों पर भविष्य में कभी भर्तियां नहीं की जाएगी. इस बाबत रेलवे बोर्ड ने सभी 17 जोनल रेलवे गैर संरक्षा श्रेणी के 50% पदों को समाप्त करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं. इसमें रेलवे की उत्पादन ईकाइयों, पहिया-इंजन कारखानें व कोच फैक्टरियां भी शमिल हैं. गैर संरक्षा श्रेणी में कुल 4,52,825 हैं और इसमें 91,629 पद रिक्त हैं.

Railway

रेलवे बोर्ड द्वारा 20 मई 2022 को जारी दिशानिर्देश में उल्लेख किया गया है कि गैर संरक्षा श्रेणी के 50 प्रतिशत पदों को तत्काल समाप्त करने का निर्णय हुआ है. निर्देश में कहा गया है कि सभी जोनल रेलवे व रेल उत्पादन ईकाइयां 31 मई तक 50 प्रतिशत पद समाप्त कर अनुपालन रिपोर्ट बोर्ड को भेजें.

13.5 लाख कर्मी कार्यरत

रेलवे मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि विभाग में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलती रहती है. पिछले तीन वर्षों 2019 में 16,851, 2020 में 1,26,765 और 2021 में 4,534 पदों (कुल 1,48,150 पद) पर भर्ती के लिए मनोनयन किया गया है. फिर भी स्वीकृत 15 लाख छह हजार में साढ़े तेरह लाख कर्मचारी कार्यरत हैं.

गैर संरक्षा श्रेणी

इसमें रेलवे का वाणिज्य, इंजिनियरिंग, प्रशासनिक विभाग, मेडिकल विभाग, अकाउंट, स्टोर, आरपीएफ, बोर्ड के कर्मचारी आते हैं. इसके अलावा कारखानों, फैक्ट्रियों, वर्कशॉप आदि में भी कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!