कार में हेलमेट न पहनने का काटा चालान पुलिस का नया कारनामा आया सामने

पानीपत I  ये तो सबने सुना होगा कि बाइक पर हेलमेट न पहनने पर चालान कटता है पर क्या किसी ने ये सुना है कार हेलमेट न पहनकर चलाने पर चालान काटा जायेगा, लग रहा है न सुनने में अजीब लेकिन ऐसा हुआ है पानीपत में पुलिस ने एक कार ड्राइवर का चालान काटा है, हेलमेट न पहनने पर कार के मालिक के अनुसार उसने अपने दोस्त को अपनी कार दी थी.

fotojet 18

जिसमे वो अपनी बेटी को इलाज के लिए ले गया था , करीब 5 दिन पहले ही उसके मोबाइल पर चालान कटने का एस एम एस आया जिसमे गलत पार्किंग के 1500 रूपये और हेलमेट न पहनने के 1000 रूपये का चालान कटा था और तो और रूपये जोड़ने पर पता चला कि चालान कि राशि भी गलत है जो 2500 कि जगह 3500 लिखी गयी थी. हाईवे ट्रैफिक पुलिस चौकी प्रभारी ने कहा कि लिपिक में कोई गलती हुयी है जान बूझकर कुछ नहीं किया गया है |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!