हरियाणा में फिर सजेगा ‘गब्बर’ का जनता दरबार, हर सोमवार सुनेंगे जनता की फरियाद

अंबाला | हरियाणा में गब्बर के नाम से मशहूर परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज (Anil Vij) का जनता दरबार फिर से आयोजित हो रहा है. वो प्रत्येक सोमवार को अंबाला कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुबह 10- 12 बजे तक जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. इस दौरान मौके पर सभी विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा सकें.

यह भी पढ़े -  किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा सरकार; मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य में एंट्री को लेकर रखी यह शर्त

anil vij

सिर्फ अंबाला के लोगों की सुनेंगे समस्याएं

मंत्री अनिल विज का जनता दरबार सिर्फ अंबाला कैंट के लोगों की समस्याओं के लिए ही रहेगा, जबकि पहले उनके जनता दरबार में पूरे हरियाणा से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते थे. बतौर गृहमंत्री रहते अनिल विज सूबे के लोगों की समस्याएं इसी तरह जनता दरबार लगाकर सुनते थे.

परिवहन मंत्री अनिल विज के जनता दरबार की देशभर में चर्चा होती थी. वो दरबार में आए हर फरियादी की समस्या सुनते थे, भले ही चाहे कितनी भी देर क्यों न हो जाए. कई बार तो जनता दरबार रात 2 बजे तक चलता था. ऐसे में एक बार फिर से अनिल विज ने जनता दरबार लगाने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़े -  किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा सरकार; मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य में एंट्री को लेकर रखी यह शर्त

एमरजेंसी में आएं घर

अनिल विज ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका मौके पर ही समाधान कराने का हरसंभव प्रयास रहेगा. उन्होंने बताया कि एमरजेंसी समस्याओं को उनके निवास स्थान पर सुनेंगे और सामान्य समस्याएं जनता दरबार में सुनी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit