हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट जल्द, हो रहा विचार

अम्बाला । हरियाणा में लोगों को पेट्रोल-डीजल के दामों में जल्द ही कटौती देखने को मिल सकती है. हरियाणा सरकार पैट्रो पदार्थों पर वैट घटाने पर विचार कर रही है. इसकी घोषणा सरकार सालाना बजट में कर सकती हैं.

PETROL
हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों, राज्य पर कर्ज, बिजली चोरी के मुद्दे पर मनोहर लाल ने आंकड़ों के साथ विपक्ष को करारा जवाब दिया . मनोहर लाल ने कहा कि डॉलर के एक्सचेंज रेट के हिसाब से पैट्रोल-डीजल के दामों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. साथ ही बजट में पैट्रो पदार्थों में कमी कर दामों में कटौती करने के संकेत दिए.

मनोहर लाल ने कर्ज लेने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की आंकड़ों की आंकड़ों के साथ घेराबंदी की. कांग्रेस पार्टी विधानसभा में इन मुद्दों को लेकर मनोहर सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी में थी लेकिन मनोहर लाल ने विधानसभा के बाहर ही ज़बाब देकर उनकी रणनीति को असफल बना दिया. उन्होंने कहा कि हुड्डा अपने कार्यकाल के 60 हजार करोड़ में 38 हजार करोड़ बिजली निगम के नहीं जोड़ रहे हैं. हमने इस कर्ज को जोड़ा है. बहरहाल GDP बढ़ रही है और बढ़ती जीडीपी के हिसाब से कर्ज लेने में कोई दिक्कत नहीं है.

उन्होंने कहा कि पहले बिजली विभाग की तरफ़ से 7200 करोड़ रुपए सब्सिडी थी जो अब 5500 करोड़ रह गई है. सब्सिडी कम होने से बिजली चोरी पर रोक तथा कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा संचालित नलकूपों का आगमन बढ़ा है. हमारा प्रयास आगे भी सौर ऊर्जा संचालित संसाधनों को बढ़ाने पर रहेगा.
मनोहर लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब बिजली निगमों पर 5500 करोड़ का कर्ज रह गया है. बिजली निगमों का कर्ज राज्य सरकार ने अपने उपर ले लिया है.बिजली निगम अब अपने लाभ से इस कर्ज को उतारें गे.

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, अब वह पैट्रो पदार्थों में बढ़ोतरी को बेवजह मुद्दा बना रही है.6 साल में पेट्रोल के दाम 66 से 84 रुपए बढ़े हैं. एक्सचेंज रेट में डालर के दाम बढने व पैट्रो पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी में, दोनों आंकड़ों के हिसाब से बढ़ोतरी बराबर चल रही है. हमारा कर्ज सीमा में है. हमारा कर्ज 1 लाख 98 हजार 700 करोड़ रुपए है. केन्द्र सरकार ने कर्ज लेने की अवधि 5% की हुई है लेकिन हम 3% की अवधि में ही अपनी तय सीमा में है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!