मार्केट में CNG वेरिएंट के साथ एंट्री करेगी हुंडई क्रेटा, इन गाड़ियों को मिलेंगी कडी टक्कर

ऑटोमोबाइल डेस्क | पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उछाल रहता है. जिस वजह से अब मार्केट में CNG कारों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां भी अपनी कारों को सीएनजी वेरिएंट में पेश करने लगी है. हुंडई अपनी सबसे बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार क्रेटा को भी सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. आज की इस खबर में हम आपको इस कार के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा सीएनजी का इंजन

हुंडई क्रेटा के सीएनजी वेरिएंट के फीचर मे बहुत कम ही बदलाव देखने को मिलेंगे. इन्हें मौजूदा मॉडल की तरह ही बरकरार रखा जा सकता है. इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट में वेटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है. इस कार में सेफ्टी का भी विशेष ध्यान रखा गया है जिस वजह से इसमें 6 एयरबैक्स है.

यह होगी कार की कीमत

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट ऑफिस कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का भी विशेष ध्यान रखा गया है. यदि हुंडई क्रेटा CNG वैरिंएट में लॉन्च होती है, तो इसके बाद इस कार का मुकाबला टोयोटा हाई राइडर और सीएनजी किट के साथ लांच होने वाली मारुति की ग्रैंड विटारा के साथ होगा. इस कार की कीमत की बात की जाए, तो मौजूदा कार की कीमत से 50,000 या 1,00,000 की बढ़ोतरी के साथ ही सीएनजी वेरिएंट को पेश किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!