चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में बनेगी अंडरग्राउंड पार्किंग, 100 करोड़ रुपए होंगे खर्च

चंडीगढ़ | सिटी ब्यूटीफुल के रुप में विख्यात हरियाणा व पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में वाहन पार्किंग को लेकर नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं. बता दें कि यहां जितने व्यक्ति रहते हैं, सबके पास किसी न किसी तरह का वाहन है. ऐसे में सड़कों पर भी ट्रैफिक का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. गाड़ियों की संख्या के बढ़ते आंकड़े के हिसाब से यहां पार्किंग की समस्या भी एक चुनौती बन गई है. ऐसे में पार्किंग को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा नई योजना तैयार की गई है.

Parking

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सेक्टर-11 की मार्केट में अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल बनाया जाएगा, जिसपर लगभग 100 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी. वर्तमान में इस मार्केट की सर्फेस पार्किंग में सिर्फ 80 वाहन ही खड़े हो सकते हैं लेकिन अंडरग्राउंड पार्किंग बनने से 220 अतिरिक्त वाहन खड़े हो सकेंगे. चंडीगढ़ मास्टर प्लान 2031 के अनुसार इस सेक्टर में अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल के साथ ग्रीन कवर क्षेत्र भी बढ़ाया जाएगा.

अंडरग्राउंड पार्किंग समय की जरूरत

बता दें कि सेक्टर-11 में अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल बनाना समय की जरूरत हो गई हैं क्योंकि इस सेक्टर में बहुत बड़ा मेडिकल कॉलेज हैं, जिसके चलते यहां लैब, MRI और सिटी स्कैन के अलावा कई महत्वपूर्ण टेस्ट सेंटर है. मेडिकल कॉलेज होने की वजह से यहां बहुत सी दवाइयों की दुकान भी है, जिससे यहां वाहनों की भीड़ बनी रहती है. वहीं, अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल बनने से उपर का एरिया नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया जाएगा. इससे पैदल चलने वाले लोगों को ज्यादा स्पेस मिलेगा.

PGI चंडीगढ़ की दूरी भी यहां से चंद कदमों पर ही है. ऐसे में पीजीआई आने वाले मरीजों के तीमारदारों को भी अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए अतिरिक्त जगह उपलब्ध होगी. इसके अलावा इस सेक्टर में जिम, कम्युनिटी सेंटर और यहां पर दुकान चलाने वाले लोगों को भी पार्किंग के लिए जगह मिलेगी. वहीं, सेक्टर-11 में अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल बनाने का फैसला लिए जाने पर चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि अन्य सेक्टरों में भी इस तरह के पार्किंग स्थल बनाएं जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!