3 मई से शुरू हो रही है Jeep Meridian की प्री-बुकिंग, जानें इस धांसू गाड़ी की खासियत

नई दिल्ली | Jeep Meridian 7-Seater MPV की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए खुशखबरी है. उनका यह इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. कंपनी ने घोषणा की है कि मेरिडियन एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग 3 मई 2022 से शुरू होगी. वहीं इस कार का प्रोडक्शन अगले महीने शुरू होगा, जबकि डिलीवरी जून 2022 के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी. आइये जानते हैं इस कार की खासियत…

Jeep Meridian

Jeep Meridian डिजाइन

इस जीप को प्रीमियम लुक देने के लिए कई जगह क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें जीप का सिग्नेचर ग्रिल देखनें को मिलता है. सामने से देखने पर यह गाड़ी आपको काफी हद तक जीप कम्पास की याद दिलाती है लेकिन पीछे से देखने पर यह गाड़ी कंपनी की अन्य कारों की तुलना में मॉडर्न नजर आ रही है. इसके अलावा, इसके साइड हिस्से में 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील देखनें को मिलेंगे.

Jeep Meridian सेफ्टी और अन्य फीचर्स

कंपनी ने अपने ग्राहकों की जिंदगी का पूरा ख्याल रखते हुए इस गाड़ी में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. कंपनी ने इस गाड़ी में सुरक्षा की दृष्टि से 60 से अधिक फीचर्स शामिल किए हैं. कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिया है. इसमें टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, ऑब्सटेकल डिटेक्शन, एंटी पिंच सेसिंग सेफ्टी सिस्टम दिया गया है.

इसके अलावा इस गाड़ी में और अन्य फीचर्स की बात करें तो इस 7-सीटर एमपीवी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो व प्रीमियम साउंड सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पॉवर्ड लिफ्टगेट, 8 तरीके से पॉवर होने वाली सीट, टेलगेट के उठने की ऊंचाई तय करने का ऑप्शन दिया गया है.

Jeep Meridian इंजन

Jeep Meridian में 2.0 लीटर, चार सिलेंडर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. इसके इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं इसके ऑटोमेटिक में आल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मौजूद हैं. रफ्तार की बात करें तो यह एमपीवी सिर्फ 10.8 सेकंड में 0 – 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ पड़ती है. कंपनी ने दावा किया है कि इस गाड़ी की टॉप स्पीड 198 किलोमीटर प्रति घंटा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!