संत जगा रहा हैं शिक्षा की अलख, 43 साल के बाबा ने खड़े-खड़े ही दी 10 वीं की परीक्षा

भिवानी । हरियाणा के भिवानी जिलें में एक अजीब नजारा देखने मिला जब एक बाबा परीक्षा सेंटर पर परीक्षा देने पहुंच गया और परीक्षा भी बाबा ने खड़े होकर दी. बता दें कि मानव कल्याण के लिए हरियाणा के भिवानी में खंड़ेसुरी बाबा मान गिरी महाराज 41 दिनों की खड़ी तपस्या का संकल्प लेकर तप कर रहे हैं और इस दौरान बीच में उनकी 10 वीं की ओपन की परीक्षा आ गई.

news

बता दें कि 43 वर्षीय खंड़ेसुरी बाबा मान गिरी महाराज उर्फ संत सुरेंद्र अनाज मंडी के सामने पंचमुखी हनुमान मंदिर में 14 मार्च से 41 दिनों की खड़ी तपस्या कर रहे हैं. महाराज ने महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री संस्थान में बने परीक्षा केंद्र के अंदर दसवीं ओपन की परीक्षा दी. महाराज खड़ी तपस्या कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने खड़े-खड़े लेक्चर स्टैंड की मदद से परीक्षा दी.

महाराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी भी खड़े रहकर ही की है. महाराज ने बताया कि कई साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान पढ़ाई के बारे में पूछे गए सवाल से मन व्यथित हो गया था और तभी से उन्होंने पढ़ाई करने की ठान ली थी. उन्होंने कहा कि परीक्षा देकर पास होना उनका मकसद नहीं है बल्कि मेरिट हासिल करना उनका लक्ष्य है.

महाराज ने कहा कि आज का युवा नशे की लत में पड़कर अपने लक्ष्य से दूर भाग रहा है. मोबाइल फोन, टीवी आदि में घूसकर पढ़ाई की तरफ ध्यान नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को सोचना चाहिए कि जब एक बाबा इस उम्र में आकर भी पढ़ाई कर रहा है तो उन्हें अपने बेहतर भविष्य के लिए अच्छी तरह पूरी लग्न व मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!