अब जगमगा उठेगा भिवानी, एक हजार से जायदा लाइट होंगी ठीक

भिवानी | सरकुलर रोड और बाजारों में मंगलवार को गलियों की लाइट ठीक कराने के लिए नगर परिषद स्ट्रीट शाखा जुड़ गई. इसके लिए आज 24 कर्मचारी शाम तक काम पर लग रहे हैं. नप स्ट्रीट और लाइट ठेकेदार विकास के संचालन में सर्कुलर रोड की 1000 लाइटों को ठीक किया जो कि पहले कई महीनों से बंद थी. पहले चरण में सर्कुलर रोड को चमकाया जा रहा है.

Smart Sadak Road

दूसरे चरण में बाजारों की सड़कों की लाइट ठीक करवाने का काम होगा. नगर परिषद के पक्ष में आने वाले 31 वार्ड में 16000 स्ट्रीट लाईट के पॉइंट है. इसमें से निशान लगाए हुए 12 हजार के करीब स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने का ठेका विकास एंड पार्टी को दिया गया है. नगर परिषद ने अधिकारियों को गहराई से लिया. नप स्ट्रीट लाइट ठेकेदार विकास को नोटिस देकर 15 दिन के अंदर जो लाइट बंद हुई है उन को ठीक करवाने के आदेश दिए थे. जिसके बाद नप के ठेकेदार को मंगलवार को सर्कुलर रोड की लाइट ठीक करवाने का काम तेज तेज गति से शुरू किया क्योंकि उन प्वाइंटों को जल्दी से ठीक किया जा रहा है जहां चोरी होने के आसार बने रहते हैं.

सर्कुलर रोड की 1000 लाइटें ठीक

मंगलवार को नाप ठेकेदार ने 24 कर्मचारियों की टीम लाइट ठीक करवाने में लगाई शहर के हांसी गेट से दिनोद गेट और हंसिर गेट से महम गेट सभी लाइट ओपन कर दी. उसके बाद यह है मार्ग खिला हुआ नजर आया दुकानदारों और आम नागरिक ने भी इस पर खुशी जताई.

बाजारों में स्ट्रीट लाइटें बाद में होंगी ठीक

भिवानी शहर में बंद स्ट्रीट लाइटें सर्कुलर रोड का पूरा काम होने के बाद नप ठेकेदार द्वारा शहर में मेन बाजार की लाइटें ठीक होंगी. खराब स्ट्रीक लाइट प्वाइंटों के लिए सर्वे शुरू कर दिया है. नप स्ट्रीट लाइट ठेकेदार ने अलग से चार व्यक्तियों की टीम बनाकर शहर और बाजार सर्कुलर रोड व गली मोहल्लों में पड़ी स्ट्रीट लाइट का सर्वे करने के आदेश जारी किए और रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा. इनके बाद इन लाइटों को ठीक किया जाएगा. मंगलवार को स्ट्रीट लाइन को शुरू कर दिया. 24 कर्मचारियों की टीम काम पर लग गई सर्कुलर की 1000 लाइट ठीक कर दी और चालू कर दी और दूसरे चरण में मैन बाजारों की लाइटें ठीक होंगी.

विकास कुमार, ठेकेदार स्ट्रीट लाइट, मरम्मत कार्य नप भिवानी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!