निवेशकों के अच्छी खबर, इस कंपनी को मिला 2000 करोड़ का ऑर्डर

बिजनेस डेस्क | जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो आपको हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे सके. हम एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इसके शेयर की कीमतों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. आज शेयर बाजार में NBCC कंपनी के Share की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. आज कंपनी के शेयर की कीमत 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर 63.65 रुपए तक पहुंच गई है. कंपनी के निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है. बता दे की हाल ही में कंपनी को केरल से 2000 करोड रुपए का ऑर्डर भी मिला है.

Share Market 4

केरल राज्य हाउसिंग बोर्ड के निवेशकों की हुई बल्ले- बल्ले

कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि उसे केरल राज्य हाउसिंग बोर्ड की तरफ से 2000 करोड रुपए का आर्डर मिला है. NBCC ने कोच्चि के मरीन ड्राइव में 17.9 एकड़ भूमि पार्सल के विकास के लिए केरल राज्य आवास बोर्ड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एनबीसीसी ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए कुल परिचालन राजस्व 8754.44 करोड़ रूपये बताया है. 5 सितंबर के अंत तक कंपनी का मार्केट कैप भी तकरीबन 10,700 करोड रुपए से ज्यादा था.

पिछले 6 महीने में निवेशको को दिया शानदार रिटर्न

पिछले 5 कारोबारी सत्रों की बात की जाए, तो स्टॉक की कीमतों में तकरीबन 15% तक की बढ़त दर्ज की गई है. पिछले 6 महीना की बात की जाए, तो इसकी कीमतों में तकरीबन 65% तक का उछाल देखने को मिला है. इससे पहले 4 सितंबर को कंपनी को मिंट कॉलोनी अप्रैल मुंबई में एक ट्रांजिट कैंप का निर्माण के लिए भी आर्डर मिला था. मुंबई की फैक्ट्री परिसर में रेएनुअल काम और मिंट परिसर में आवासीय क्वार्टरों की संरचनात्मक और गैर संरचनात्मक मरम्मत के साथ- साथ योजना डिजाइन और कार्यान्वयन के लिए भी आर्डर मिला था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!