10 दिन पहले आए IPO ने दिया निवेशकों को बंपर रिटर्न, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमतें

नई दिल्ली, Share Market | पिछले साल शेयर बाजार मे काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बीते साल 23 दिसंबर को वाहन डीलरशिप Landmark से जुड़ी कोर्स के आईपीओ की शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई थी. 10 कारोबारी दिनों के अंदर ही शेयर की कीमतों में तेजी देखी गई. पिछले 2 दिनों से शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 2 दिन में ही शेयर ने अपने निवेशकों को 17 फ़ीसदी तक का रिटर्न दे दिया है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी कि शुक्रवार को Landmark कोर्स के शेयर का भाव 581.65 रूपये के स्तर पर पहुंच गया. यह शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल है.

Share Market 3

इस कंपनी के शेयरों ने दिया निवेशकों को बंपर रिटर्न

दोपहर के बाद शेयर की कीमतों में मुनाफावसूली भी देखने को मिली. 23 दिसंबर को लैंडमार्क कार्स के शेयर की शुरुआत काफी कमजोर हुई थी. Company के शेयर अपने इश्यू प्राइस का 506 रूपये पर करीब 7% नीचे सूचीबद्ध हुआ था. वहीं, कारोबार के आखिरी दिन तक शेयर की कीमतों में करीब 10% की कमी देखी गई. 26 दिसंबर को शेयर की कीमतें 433.20 रूपये के निचले स्तर पर आ गई थी.

अब शेयर की कीमतों में 34% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. लैंडमार्क कार्स भारत में mercedes-benz, होंडा और रेनॉल्ट के लिए डीलरशिप के साथ एक प्रमुख नियम ऑटोमेटिक रिपेयर व्यवसाय करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!