Stock Market News: इस कंपनी के निवेशकों को मिला जबरदस्त रिस्पांस, 7 अगस्त तक ओपन रहेगा IPO

नई दिल्ली, Stock Market News | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके है. शेयर बाजार में इस समय एक के बाद एक बड़ी कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं. मौजूदा समय में अधिकतर आईपीओ के जरिए निवेशक भी काफी लाभ कमा रहे हैं. यदि आपने भी किसी कंपनी के आईपीओ पर दांव नहीं लगाया है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आज SBFC फाइनेंस कंपनी का आईपीओ ओपन हुआ है. शुरुआती कुछ घंटों में ही इस आईपीओ को 90 परसेंट सब्सक्राइब मिल चुके हैं.

Share Market 1

शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर

SBFC फाइनेंस आईपीओ को निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. Non- Institutional इन्वेस्टर कैटेगरी में आईपीओ को 1.41 गुना, रिटेल केटेगरी में 1.17 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व कैटेगरी में 0.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था. बता दें कि इस कंपनी का आईपीओ 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक ओपन रहने वाला है. वहीं, कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 54 से 57 रूपये के बीच निर्धारित किया गया है.

SBFC फाइनेंस कंपनी बेहतरीन विकल्प

एक लोट साइज में आपको 260 शेयर मिलने वाले हैं. यदि आप भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मौजूदा कंपनी का आईपीओ आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. शेयर बाजार में निवेश करते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है तभी निवेश करने पर आपको लाभ मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!