Share Market: 2770 रूपये से 9 रूपये पर पहुंची इस कंपनी के शेयरों की कीमत, यहाँ जानें डिटेल

बिजनेस डेस्क, Share Market | जैसा कि आपको पता है कि शेयर बाजार में प्रतिदिन शेयर की कीमतों में उतार- चढ़ाव बना रहता है. यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरूरी है कि पहले आप शेयर बाजार के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर ले. कर्ज में फंसी रिलायंस कैपिटल के शेयरों में शुक्रवार को हल्की सी तेजी दर्ज की गई. इस तेजी के साथ ही कंपनी के शेयर की कीमत 9 रूपये को पार कर गई. शेयर की कीमतों में तेजी के पीछे एक मुख्य वजह बताई जा रही है.

Share Market 4

रिलायंस कैपिटल के निवेशकों के लिए जरूरी खबर

बता दें कि आरकैप के कर्जदाता ने हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसंइड इंटरनेशनल होल्डिंग्स की तरफ से पेश समाधान योजना के पक्ष में मतदान किया गया है. दूसरे दौर की बोली में कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा 9,661 करोड़ रुपए नगद की पेशकश की गई. सूत्रों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 99% मत इंडसंइड इंटरनेशनल होल्डिंग्स की तरफ से लगाई गई बोली के पक्ष में थे. ऐसे में कर्जदाताओं को उम्मीद है कि नकद भुगतान से कर्ज वसूली हो सकती है. इसी बीच शुक्रवार को रिलायंस कैपिटल के शेयरों में भी तेजी देखने को मिला.

जल्द किया जा सकता है कर्जदाताओं का भुगतान

बता दें कि जनवरी 2008 में इस शेयर की कीमत 2,770 रुपए के करीब थी. रिलायंस कैपिटल के पास रखी 500 करोड रुपए से ज्यादा की नकदी भी कर्जदाताओ को दी जाएगी. इस तरह कर्जदाताओं को 10,200 करोड रुपए मिलने की उम्मीद है. हालांकि, मूल रूप से सुरक्षित कर्ज 16,000 करोड रुपए है यानी कि अभी भी कर्जदाताओं को केवल 65 परसेंट कर्ज की ही वसूली होगी अर्थात उन्हें पूरा कर्ज नहीं मिलेगा.

रिलायंस कैपिटल के प्रशासक अगले सप्ताह राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की मुंबई पीठ में IIHL की समाधान योजना पेश कर सकते हैं. इसके लिए समय सीमा 15 जुलाई निर्धारित की गई है. सूत्रों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि रिलायंस कैपिटल को लेकर समाधान योजना पर कर्जदाताओं की समिति का कोई भी फैसला टोरेंट इन्वेस्टमेंटस की अपील पर आने वाले उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर ही निर्भर करेगा. रिलायंस कैपिटल के समाधान प्रक्रिया पहले दौर की नीलामी के बाद कानूनी विवाद में फंस गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!