Career Tips: 12वीं के बाद करें यह स्पेशल कोर्स, पढ़ाई पूरी होते ही मिलेंगी लाखों रुपए की जॉब

नई दिल्ली, Career Tips | लगभग सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. 12 वीं कक्षा में छात्र साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ते हैं. ऐसे में 12वीं की परीक्षा के बाद हर स्ट्रीम के छात्रों के सामने बड़ी समस्या होती है कि वे कौन सा कोर्स करें, जिससे उनका करियर सेट हो जाए. ऐसे में आज हमारी इस खबर में हम छात्रों की परेशानियों का समाधान करने जा रहे हैं. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि 12वीं के बाद ऐसे कौन से कोर्स है जिन्हें करके आप अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Digital Learning Students

मेडिकल सेक्टर

12वीं कक्षा बायोलॉजी सब्जेक्ट से करने वाले अभ्यर्थी मेडिकल के क्षेत्र में जा सकते है. मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों को अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है. साथ ही, समाज में सम्मान भी प्राप्त होता है. MBBS बीडीएस आदि में प्रवेश के लिए नीट की परीक्षा होती है. इसके अलावा, फार्मासिस्ट के लिए भी कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते है.

मनोविज्ञान

छात्र मनोविज्ञान के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद पब्लिक, प्राइवेट हेल्थ केयर, स्पोर्ट्स, सोशल वर्क, थेरेपी एंड काउंसलिंग जैसे कई सेक्टर में करियर बनाया जा सकता है. कई विश्वविद्यालय हैं जो मनोविज्ञान का कोर्स उपलब्ध करवाते है.

इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग दुनिया भर में फेमस है. आजकल इसका ट्रेंड भी है. ऐसे में 12वीं साइंस स्ट्रीम के अभ्यर्थी इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा, जेईई मेन सहित कई राज्य स्तरीय परीक्षा देकर सरकारी कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. आप विभिन्न ट्रेड में बीटेक कर सकते है.

एविएशन

12वीं में साइंस स्ट्रीम से पढ़ने वाले छात्र एविएशन में भी करियर बना सकते हैं. एविएशन की पढ़ाई करने वाले छात्रों को विमानन आदि के बार में पढ़ाया जाता है. एविएशन में बीएससी के अलावा बीटेक आदि कोर्सेज भी चलाये जाते है. इसके अलावा, कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज भी एविएशन के तहत होते हैं. कोर्स पूरा करते ही युवाओं को अच्छी सैलरी दीं जाती है.

मरीन साइंस

12वीं पास उम्मीदवार मरीन साइंस में करियर बना सकते हैं. मरीन साइंस की पढ़ाई पूरी करने के बाद युवाओं को मरीन एजुकेटर, साइंस राइटर, फिल्म मेकर, ईको टूरिज्म गाइड, पार्क रेंजर आदि में जॉब मिल जाती है. देश में कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जो मरीन साइंस में डिप्लोमा से लेकर डिग्री तक का कोर्स प्रदान करते है.

बायोटेक्नोलॉजी

स्टूडेंट्स बायोटेक्नोलॉजी का कोर्स करके करियर सेट कर सकते है. यह अपने आप में एक यूनिक कोर्स है. इसके तहत, बायोलॉजी और केमिकल इंजीनियरिंग के साथ प्रयोग से सजीव जीवों व उनसे मिलने वाले उत्पादकों के बारे में स्टडी की जाती है.

फोरेंसिक साइंस

स्टूडेंट्स फोरेंसिक साइंस के क्षेत्र में भी जा सकते है. हालांकि, फोरेंसिक साइंस का कोर्स वही अभ्यर्थी करके सकते हैं, जिनके पास साइंस स्ट्रीम थी. फोरेंसिक साइंस का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स आसानी से 50 हजार से 1 लाख रुपए कमा सकते है.

एस्ट्रोफिजिक्स

12वीं के बाद स्टूडेंट्स एस्ट्रोफिजिक्स में करियर बना सकते हैं. इसकी पढ़ाई करने वालों छात्र खगोल विज्ञान, खगोल भौतिकी आदि के बारे में ज्ञान प्राप्त करते है. भारत में कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं, जो एस्ट्रोफिजिक्स में कोर्स प्रदान करते है. यहां से पढ़ाई करने के बाद छात्रों कों अच्छी जॉब आसानी से मिल जाती है.

माइक्रो बायोलॉजी

स्टूडेंट्स माइक्रो बायोलॉजी में भी करियर सेट कर सकते है जो छात्र साइंस स्ट्रीम से पढ़े है, वे इस क्षेत्र में करवाए जाने वाले विभिन्न कोर्सेज कर सकते हैं. माइक्रोबायोलॉजी में डिप्लोमा से लेकर डिग्री और पीएचडी तक की पढ़ाई करवाई जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!