हरियाणा विधानसभा में निकली 10th पास युवाओ के लिए डीसी रेट भर्ती, मिलेगा 53 हजार वेतन

चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा चंडीगढ़ में चौकीदार,रीस्टोरर,इंजीनियर, रिपोर्टर,व स्टेनो हेतु भर्तियां निकाली गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है हमें अपना आवेदन भेज सकते हैं. कुल 11 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. आवेदन भेजने का तरीका ऑफलाइन रखा गया है अर्थात उम्मीदवार अपना आवेदन डाक के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.

computer job

आवेदन शुल्क

चौकीदार, फ्रेशर व रिकॉर्ड रिस्टोर के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क तथा हरियाणा निवासी एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस महिला व भूतपूर्व सैनिकों को ₹125 आवेदन शुल्क देना होगा. तथा अन्य पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 तथा हरियाणा निवासी एससी,बीसी,ईडब्ल्यूएस, भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं को 250 रुपए बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से सचिव,हरियाणा विधान सभा चंडीगढ़ के पक्ष में देने होंगे.

आयु सीमा इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की आयु 17 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. तथा आयु की गणना अंतिम तिथि को की जाएगी. एससी, एसटी, बीसी तथा भूतपूर्व सैनिकों को हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित किए हुए कुछ नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी.

आवेदन भेजने का पता

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 4 मई 2021 या उससे पहले Secretary, Haryana Vidhan sabha, Secretariat, Sector-1 Chandigarh पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता व पदों का विवरण

  • चौकीदार- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार आठवीं पास होने चाहिए.
  • फ्रेशर- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 8वीं की सर्टिफिकेट होनी चाहिए
  • रिकॉर्ड रीस्टोरर- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए
  • जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए.
  • जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक स्नातक होने चाहिए व अंग्रेजी/ हिंदी स्टेनो में 100 व टाइप में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
  • रिपोर्टर अंग्रेजी – आवेदक स्नातक पास व अंग्रेजी स्टेनो में 160 तथा टाइप में 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
  • रिपोर्टर हिंदी – इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक हिंदी विषय सहित स्नातक पास व हिंदी स्टेनो में 140 तथा टाइप में 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.

वेतनमान

  • चौकीदार 16900-53500/रूपये
  • फ्रेशर – 16900-53500/ रुपए
  • रिकॉर्ड रीस्टोरर- 19900-63200/रूपये
  • जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 35400-112400/रूपये
  • जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- 25500-51100/ रूपये
  • रिपोर्टर अंग्रेजी – 44900-142400/ रूपये
  • हिंदी रिपोर्टर – 44900- 142400/ रुपए

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज

  • शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता के सर्टिफिकेट
  • जन्मतिथि का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है.
  • 1स्वयं का डाक पता लिखा लिफाफा.

अन्य शर्ते

  • आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ और अपनी जाति अवश्य लिखें.
  • आवेदन के सभी कॉलम साफ एवं बड़े अक्षरों में भरे जाएं
  • ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कटिंग है और राइटिंग न हो
  • इन पदों के लिए किसी भी वर्ग का उम्मीदवार आवेदन कर सकता है आवेदन के पदों में वृद्धि या कमी संभावित है.
  • आवेदकों को 10वीं या उच्च शिक्षा तक हिंदी या संस्कृत का ज्ञान हो
  • यदि उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो रहे अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन प्रयोग करें.
  • चयनित हुए उम्मीदवारों को ही केवल कॉल लेटर दिया जाएगा.
  • सेवारत उम्मीदवार अपना आवेदन उचित माध्यम से भेजें.
  • रिपोर्टर हिंदी, अंग्रेजी व जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!