Career Option After BBA: छात्रो के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन, इन सेक्टर में ढेरो नौकरिया

नई दिल्ली, Career Option After BBA | 12वीं पास करने के बाद सभी छात्र अपने लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन ढूंढते हैं. कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद ज्यादातर छात्र बीबीए की तरफ ही जाते है. बीबीए के बाद अच्छी सैलरी के साथ एमबीए करने का भी मौका मिल जाता है. यह 3 वर्ष का ग्रेजुएट कोर्स है. बीबीए कोर्स करके छात्र विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते है जिनमें कंप्यूटर सूचना प्रणाली, आंतरिक व्यापार, अचल संपत्ति, वित्त, विपणन लेखांकन और विपणन आदि आते है.

Exam Jobs

प्राइवेट सेक्टर में मिलेगी जॉब

आज के समय में नई- नई कंपनियों में रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे है जिसमें बीबीए ग्रेजुएट छात्रों के लिए जॉब के ढेरों विकल्प है. ज्यादातर बीबीए ग्रेजुएट एक मैनेजमेंट के रूप में विभिन्न कंपनियों में सेल्स और मार्केटिंग डिपार्टमेन्ट में जॉब ढूंढ़ते है. कुछ सालों के अनुभव के बाद आप अच्छी पोस्ट ले सकते हैं. BBA के बाद अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास कहीं विकल्प है. जैसे कि ऑनलाइन मार्केटिंग, एविएशन, कंसल्टेंसी, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, बैंकिंग, कंसल्टेंसी, डिजिटल मार्केटिंग.

MBA भी बेहतरीन विकल्प

वहीं, अगर सरकारी सेक्टर की बात करें तो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड शामिल है. बीबीए के बाद छात्रों का रुझान सबसे ज्यादा MBA की तरफ होता है. यह 2 साल का कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आप अच्छी नौकरी ले सकते हैं. एमबीए कोर्स में मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर और इंटरनेशनल ट्रेड में कई स्पेशलाइजेशन कोर्सेज आते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!