आज दोपहर 2 बजे जारी होगा सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली | आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट को लेकर इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. रिजल्ट को लेकर सीबीएसई की ओर से ताजा अपडेट सामने आया है.

CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी होगा. इसकी जानकारी सीबीएसई के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कुछ ही देर पहले साझा की गई है. दोपहर 2:00 बजे सीबीएसई की वेबसाइट पर 12वीं का रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं. छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किया गया है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: अब इसे चेक करके आप स्क्रीनशॉट या प्रिंट कर ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!