CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड के 15 फरवरी से शुरु होंगे एग्जाम, जारी किया परीक्षाओं का नोटिफिकेशन

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 15 फरवरी 2024 से 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा कराने का फैसला लिया है. केंद्रीय बोर्ड ने इन परीक्षाओं की शुरुआत तथा समाप्ति की घोषणा कर दी है. इस संदर्भ ने बोर्ड ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर यह घोषणा की है. इससे छात्रों के अंदर एक नए उत्साह व जोश ने जन्म लिया है. बता दें परीक्षाओं के 55 दिनों तक चलने की उम्मीद बताई जा रही है.

CBSE

15 फरवरी से आयोजित होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षा

इन बोर्ड की परीक्षा तिथियों का विस्तृत कार्यक्रम दिसंबर में जारी होने की संभावना बताई जा रही है. सीबीएसई (CBSE Board Exam 2024) के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी और करीब 55 दिनों तक चलने की संभावना है.

CBSE बोर्ड ने सभी परीक्षा संस्थाओं से किया यह अनुरोध

साथ ही, बताया जा रहा है कि परीक्षाएं 10 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. बोर्ड ने सभी परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे बोर्ड परीक्षाओं की इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें.

जनवरी की शुरुआत से फरवरी की मध्य तक होंगे प्रेक्टिकल

बोर्ड ने परीक्षाओं की अस्थायी तारीखें पहले ही जारी कर दी हैं ताकि वे उसके अनुसार अपनी तैयारी की रणनीति बना सकें. मालूम हो कि इन परीक्षाओं से पहले जनवरी की शुरुआत से फरवरी के मध्य तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी. ऐसे में परीक्षा तिथियों की पहले से जानकारी होने से छात्र प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षाओं पर पर्याप्त ध्यान दे पाएंगे.

समय से तैयारी कर पाएंगे स्टूडेंट

बोर्ड ने प्रेक्टिकल के संबंध में भी स्कूलों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह अधिसूचना 55 दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. संभावित तिथियां जारी कर दी गई हैं ताकि उम्मीदवार समय पर अपनी तैयारी कर सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!