Cbse term 2 की परीक्षाएं इस दिन से होगी शुरू, जल्द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

नई दिल्ली । सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी. ऐसे में अब परीक्षा में दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है. उम्मीद है कि सोमवार तक सीबीएसई टर्म-2 10वीं और 12वीं की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. सीबीएसई टर्म -2 परीक्षा के एडमिट कार्ड cbse.gov.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे.

CBSE

सीबीएसई के मुताबिक इस साल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में कराई हैं. यह फैसला कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लिया गया है. बोर्ड ने तय किया था कि अगर किसी कारण से टर्म-2 की परीक्षा नहीं हो पाती है तो टर्म-1 के रिजल्ट के आधार पर मार्कशीट तैयार की जाएगी.

वहीं, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में कराने की पहल की गई है. टर्म-1 की परीक्षा दिसंबर 2021 में हुई थी.अब टर्म-2 की परीक्षा होगी और दोनों परीक्षाओं की मार्कशीट के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा, तो छात्रों को काफी मेहनत करनी होगी.

ऑनलाइन जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड : तोमर

सीबीएसई पानीपत जिला समन्वयक विनीता तोमर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ऑनलाइन मोड में अपलोड किए जाएंगे. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, लेकिन अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार, परीक्षा से लगभग 3 सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं.

एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

सीबीएसई टर्म -2 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

रोल नंबर और नाम जैसे व्यक्तिगत विवरण भरकर जमा करें.

एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

प्रवेश पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें और इसे अपने पास रखें.

प्रवेश पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें और इसे अपने पास रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!