CBSE: दसवीं कक्षा का परिणाम इस दिन होगा घोषित, जाने पास फार्मूला

सोनीपत । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं कक्षा के रिजल्ट की संभावित तिथि की घोषणा कर दी है. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार CBSE का 10वीं कक्षा का रिजल्ट जून के तीसरे सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा. इसका सीधा तात्पर्य यह है कि CBSE 20 जून तक दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर देगा. इसके लिए CBSE ने एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है जिसमें परीक्षा परिणाम के लिए अंकों का क्राइटेरिया भी बता दिया गया है. इस क्राइटेरिया के अनुसार ही विद्यार्थियों को मार्क्स दिये जाएंगे.

School Students

 यह रहेगा मूल्यांकन का क्राइटेरिया

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए मूल्यांकन नीति भी बता दी गई है. विद्यार्थी के स्कूल में साल भर में हुई विभिन्न परीक्षाओं जैसे अर्धवार्षिक परीक्षा,यूनिट टेस्ट परीक्षा,प्री बोर्ड परीक्षा तथा आंतरिक मूल्यांकन के प्रदर्शन के आधार पर विद्यार्थी के अंक निर्धारित किए जाएंगे. जो विद्यार्थी प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होगा तो उस विद्यार्थी को परीक्षा के लिए दोबारा अप्लाई करने का मौका भी दिया जाएगा.

इस आधार पर दिए जाएंगे अंक

सीबीएसई द्वारा जारी नई मूल्यांकन नीति के अनुसार यूनिट टेस्ट के 10 अंक,हाफ इयरली एग्जाम के 30 अंक तथा प्री बोर्ड परीक्षा के 40 अंक निर्धारित किए गए हैं इसके अतिरिक्त आंतरिक मूल्यांकन के 20 अंक निर्धारित किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!